कवर्धा । नगर की प्रतिष्ठित संस्था गुरूकुल पब्लिक स्कूल में 18 मार्च से 20 मार्च 2025 तक त्रिदिवसीय किड्स कैंप का आयोजन किया गया था। आज 20 मार्च 2025 को किड्स कैम्प के अंतिम दिवस धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस शुभअवसर पर संस्था के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारीगण शाला के प्रभारी प्राचार्य, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ अधिकांश संख्या में नन्हे-मुन्ने बच्चे व पालकगण उपस्थित थे। इस किड्स कैम्प में बच्चों के उम्र के हिसाब से तीन समूह मिकी (3 से 4 वर्ष) डोनाल्ड (4 से 5 वर्ष), गुफी (5 से 6 वर्ष) ग्रुप में विभाजित किया गया था।
नन्हें मुन्ने बच्चों को गेम्स, बाल एक्टीविटी, स्नेक और लेडर, डॉस, स्मार्ट क्लास, आर्ट एक्टविटी, स्वीमिंग आदि विविध कियाकलापों का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। इन नन्हें मुन्ने बच्चों का क्रियाकलाप प्रशंसनीय व सराहनीय रहा। सभी उपस्थित पालकों ने सृजनात्मक पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस किड्स कैंप में मिकी ग्रुप से बेस्ट एक्टिव चाइल्ड केशव दास, अश्विन, डोनाल्ड से आरूष चंद्रवंशी, अधिश्री ठाकुर, गुफी से सिद्धार्थ चंद्रवंशी, हर्षिता मिश्रा, मिकी ग्रुप से बेस्ट किएटीव चाइल्ड सुनियोजिीत तिवारी, अनविका नाहटा डोनाल्ड से सात्विक जायसवाल, सिदरा फातिमा, गुफी से अक्षत प्रशांत फाणनवीश, मुग्धा चंद्रवंशी मिकी ग्रुप से बेस्ट नीट एण्ड टीडी ड्रेस मितांश चंद्रवंशी, वंशिका डोनाल्ड से मृदूल सोनवानी, अंशिका केसरवानी, गुफी से शौर्य ठाकुर, मानवी सोनवानी, मिकी ग्रुप से ऑल राउण्डर हृदयांश बुसारी, आराध्या शर्मा, डोनाल्ड से अथर्व राजपूत, युक्ति साहू, गुफी से मेहरांश बग्गा, काशवीन कौर सलूजा, मिकी ग्रुप से बेस्ट डांस परफार्मेन्स हिरयांश कोचर, सेजल पाली, डोनाल्ड से आदित्य साहू, अनाया फातिमा, गुफी से आदविक गुप्ता, कनक निषाद रहे।
इन विजयी नन्हे मुन्ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षकों द्वारा सराहनीय प्रहल व नन्हें मुन्ने बच्चों के क्रिया कलापों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारीगण शाला के प्रभारी प्राचार्य ने विद्यालयीन परिवार को किड्स कैंप की सफलता पूर्वक आयोजन की हार्दिक बधाइयों व शुभकामनाएँ दी।