9 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारित बजट प्रदेश के जनता के तरक्की को नया आयाम देने वाला बजट है जो मोदी के गारेंटी को पुरा करने में अहम भूमिका निभाएगी । यह बजट विशेषकर गरीब युवा ,किसान ,महिलाओं के लिए समर्पित है जिसमे मोदी के गारेंटी वादों को अमलीजामा पहनाया गया है । इस बजट में राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ की भूमिका को इंगित किया गया है । जिसमे प्रमुख रूप से राज्य में 18 लाख *प्रधानमंत्री आवास निर्माण* महिलाओ को सशक्त एवम आत्मनिर्भर बनाने *महतारी वंदन योजना* के तहत 12 हजार सलाना भुगतान । *कृषक उन्नति योजना* के तहत किसानों को 3100 प्रतिकिंवटल धान का भुगतान। *जलजीवन मिशन* अंतर्गत प्रत्येक घरों में जलापूर्ति योजना ,*दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना* के तहत 10 हजार सालाना सहायता राशि भुगतान । तेंदूपत्ता संग्रहको को *5500 प्रति बोरा भुगतान* एवम प्रदेश वासियों को अयोध्या में प्रभु *श्री राम लला मन्दिर दर्शन योजना* का प्रावधान किया गया है ।
इस बार बीजेपी सरकार के बजट में राज्य के चहुमुखी विकास के लिए शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को तुरन्त लागू करने ,स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने , युवा स्वरोजगार कोबढ़ाने युवा उद्दम क्रांति योजना लागू करने , नए तकनीकी एवम रोजगार परक पाठ्यक्रम प्रारंभ करने ,युवाओं को रोजगार देने पुलिस ,स्वास्थ्य एवम अन्य विभाग में पद सृजन , राज्य में धार्मिक एवम सांस्कृतिक उत्थान हेतु शक्तिपीठ परियोजना एवम कई अधोसंरचना विकास निर्माण कार्य करने का गारेंटी लागू की गई है जो राज्य को विकास को नई दिशा प्रदान करेगी ।
विष्णुदेव साय सरकार के नई बजट में राजनांदगांव लोकसभा के अन्तर्गत प्रमुख कटघोरा डोंगरगढ़ रेलवे लाइन निर्माण , कबीरधाम में CIT कालेज निर्माण , राजनंदगांव में मत्स्यपालन हेतु हेचरी निर्माण, राजनांदगांव मेडिकल कालेज में ट्रामा सेंटर स्थापना , कबीरधाम में साइबर पुलिस थाना एवम नवीन महिला पुलिस थाना स्थापना, कवर्धा जिला अस्पताल को आदर्श चिकित्सालय में उन्नयन करने , राजनांदगांव कवर्धा में सेंट्रल लाइब्रेरी रीडिंग जोन निर्माण , खैरागढ़- छुईखदान- गण्डई जिला में CMHO एवम CS कार्यालय निर्माण , कबीरधाम पिपरिया में नवीन आईटीआई कालेज निर्माण तथा क्षेत्र में कई कालेज भवन , स्कूल भवन , आदिवासी छात्रावास, सड़क-पुलिया निर्माण का प्रावधान रखा गया है जिसके लिए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवम कोरबा जिला सह प्रभारी गोपाल साहू ने प्रदेश सरकार के मुखिया विष्णुदेव साय जी , वित्त मंत्री ओपी चौधरी , उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है ।