आज समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ किसानों के 13 सूत्रीय मांग को लेकर जन जन तक बात पहुंचाने के लिए किसान प्रतिनिधि गांव गांव जाकर जानकारी दिया।
सर्वप्रथम ग्राम लखनपुर में लोग उत्साहित दिखे और बोलने लगे कि बोनस आज नही तो पांच साल नही ।
ग्राम लालपुर में लोगो का पूर्ण समर्थन मिला किसानों ने कहा सरकार को धान की चौथी किस्त देना ही होगा ।
ग्राम नेवारीगुड़ा में लोगो से संपर्क किया और बैनर पोस्टर चिपकाया गया ।
अंतिम में ग्राम रवेली में स्थानीय लोगो का कहना है की हमारे कवर्धा ब्लॉक में गन्ना ज्यादा है इसलिए नया कारखाना खोले क्योंकि बोडला और पंडरिया में कारखाना है इसी प्रकार कवर्धा ब्लॉक में कारखाना आवश्यक है। जिला सह मंत्री भाई शिवकुमार साहू ने अपने गांव और श्रेत्र के लोगो को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए आवाहन किया ।
हम अपना अधिकार मांगते ,
नही किसी से भीख मांगते ।