कवर्धा। जिले के विधानसभा कवर्धा अंतर्गत ग्राम झलमला कलस्टर में बीते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। अपने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम झलमला कलस्टर में आयोजित इस समाधान शिविर में उपस्थित जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने बताया कि समाधान शिविर में कलस्टर में शामिल ग्राम झलमला, गोपाल भावना, घिरघोसा, लघान, डेहरी, नवघटा, खपरी, चचेड़ी, गांगपुर के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उन्होने बताया कि शिविर में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे जिन्होने शिविर में स्टाल लगाकर अपने विभाग को प्राप्त आवेदनों के समाधान की जानकारी आवेदकों को दी। साथ ही शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई है। शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने कहा कि यह महसूस किया गया है कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में होती है तो भूख, भय और भ्रष्टाचार का माहौल बना रहता है लेकिन जब भाजपा की सरकार आती है तो सुशासन आता है। आज पूरे प्रदेश सहित कबीरधाम जिले में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय की सरकार और कवर्धा विधायक तथा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कबीरधाम जिले में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। जिसमें लोगों से आवेदनों के माध्यम से मिली मांग और समस्याओं का यथा संभव समाधान करने का प्रयास प्रशासन स्तर से लेकर शासन स्तर पर किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इसी कड़ी में आज झलमला कलस्टर में भी समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों की समस्याओं व मांगों का समाधान किया गया है।
जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहा सुशासन तिहार जनता और प्रशासन के बीच सेतु निर्माण का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। समाधान शिविरों के माध्यम से शासन की योजनाएं सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा से इस तरह के कार्यक्रम चलाती आ रही है, जिसका उद्देश्य न सिर्फ लोगों की समस्याओं और मांगों को सुनकर उनका समाधान करना है बल्कि लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी आवश्यकताओं और जरूरतों की जानकारी लेकर योजनाएं बनाना है ताकि गांव, गरीब, किसान के सभी सभी वर्गो का समुचित विकास हो सके। साहू ने कहा कि इस दिशा में भाजपा की सरकार लगातार प्रयासरत है। शिविर में बड़ी संख्या में कलस्टर में शामिल ग्रामीण, प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।