कवर्धा, 27 अगस्त 2024। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कवर्धा के प्रसिद्ध राधा कृष्ण बड़े मंदिर में प्रभु के दर्शन कर आर्शीवाद ली।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंदिर में श्री राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर में उपस्थित भक्तों से भेंट कर उन्हें जन्माष्टमी की बधाई दी। इस अवसर पर कैलाश चद्रवंशी, मनीराम साहू, खिलेश्वर साहू, उमंग पाण्डेय, निर्मल द्धिवेदी, नरेन्द्र मानिकपुरी, अजय सिंह ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि, श्रद्धालुगण उपस्थित थे।