कवर्धा । नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय अभ्युदय स्कूल के छात्र भावेश अग्रवाल ने प्रदेशस्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया । कांगेर वैली , रायपुर में यह प्रतियोगिता 27 नवम्बर को आयोजित हुई । प्रदेश के 16 विद्यालयों ने इसमें भाग लिया ।
भावेश को प्रतियोगिता के दूसरे सबसे श्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार भी मिला । भावेश को शील्ड ,प्रमाणपत्र , और 5100 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । वाद विवाद का विषय ‘ समाज के जरूररत विज्ञान को वित्तपोषित करने से ज्यादा जरूरी है ‘ था जिसमें भावेश ने विषय के पक्ष में बताया कि गरीबी ,भुखमरी ,महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे विज्ञान से ज्यादा जरूरी है एवं विभोर सोनी ने विषय के विपक्ष में अपना तर्क रखा । केस स्टडी प्रतियोगिता मे रिजक गुम्बर , वंशिका अग्रवाल, विनायक शर्मा ने भाग लिया और प्रमाण पत्र प्राप्त किया ।