अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई कवर्धा द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में कार्यरत पुलिस जवानों कि कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधते हुए कहा कि बहन और भाई के बीच अटुट आस्था और विश्वास का प्रतिक रक्षाबंधन है अभाविप नवाचार के लिए जाने जाने वाला संगठन है अपने इसी अपनत्व के भाव की वजह से अभाविप पुरे भारत देश में जाने जाते हैं ।
बहन नीति वानखेड़े ने बताया कि पुलिस जवान जो हमारी सुरक्षा के लिए प्रति दिन अपने ड्यूटी पर तैनात रहते और रक्षाबंधन के इस महा पर्व पर भी घर नहीं जा पाते और अपनी बहनों को याद करते हैं उनकी इस कमी को दुर करने के लिए अभाविप की बहनें प्रति वर्ष रक्षा धागा बांध कर अपने और अपने पुरे जिले कि सुरक्षा का वचन लेती है जिसे जवानों द्वारा निभाने के लिए आश्वस्त किया जाता है।
बहन सरस्वती ने बताया की विधार्थी परिषद केवल नगर में तैनात जवानों को ही नहीं बल्कि देश के लास्ट बार्डर में तैनात जवानों के साथ भी रक्षा बंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाता है यही विचारधारा विधार्थी परिषद को अन्य संगठनों से अलग बनाता है क्योंकि इससे सब में अपनत्व का भाव होता है ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी जी, नगर मंत्री गोपाल ठाकुर, मधु, अश्विन, अन्नु , गजाधर वर्मा, गुरु, मनीष कुमार यादव, शिवा, तुलसी, सचिन, अजय, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।