कवर्धा। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में दावेदारों की लंबी कतार होने वाली है। अभी तक भाजपा के कैलाश चंद्रवंशी और पीयूष सिंह दावेदारी कर चुके हैं और अब भाजपा के ही प्रताप चंद्रवंशी भी दावेदारी की ताल ठोक रहे हैं और जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
बता दें कि प्रताप चंद्रवंशी भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं उनके बेटे रामशरण चंद्रवंशी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी है। प्रताप चंद्रवंशी सेवानिवृत्त कर्मचारी होने के साथ विश्व हिन्दू परिषद से भी जुड़े हुए हैं और क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र की जनता उन्हें इस बार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक दस से लड़ने के लिए कह रही है। जिसके चलते प्रताप चंद्रवंशी भी दावेदारी करते नजर आ रहे हैं।