दिनांक 31 मई 2025 को देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वी जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में राज्य शासन की मंशानुसार दिनांक 21 मई से 31 मई 2025 के मध्य विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। देवी अहिल्याबाई होलकर की विरासत, प्रशासनिक कुशलता और सामाजिक सुधारों, सड़क एवं जल व्यवस्था, न्यायप्रियता, धार्मिक सहिष्णुता, महिला सशक्तीकरण के संबंध में योगदान को नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत संगोष्ठी/चित्र प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से उनके जीवन वृतांत जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। राज्य शासन के निर्णय की कवर्धा गड़रिया समाज ने प्रशंसा की है। गड़रिया पाली समाज के युवा साथी राहुल पाली ने बताया कि आज कवर्धा जिला गडरिया समाज के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पाली समाज के लोगों ने भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवशी से मिलकर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया हैं। साथ ही पाली समाज के लोगो ने जिला अध्यक्ष से चर्चा के दौरान कहा कि सरकार के इस निर्णय में पाली पारा स्थित देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा स्थापित हैं। अहिल्याबाई होलकर गड़रिया समाज की आराध्य देवी हैं। उनके प्रति गड़रिया समाज का सम्मान है। इस कारण से कवर्धा के पाली पारा स्थित देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा के सामने संगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के लिए जिला अध्यक्ष महोदय ने तुरंत ही हामी भर दी। साथ ही कबीरधाम के लालपुर ग्राम में 31 मई को विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने का फ़ैसला किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अपनी भाजपा मंडल की टीम के साथ शामिल होंगे। और नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विधाओं / सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला-पुरुष,युवा, बच्चों, सम्मान किया जाएगा।
इस चर्चा में कवर्धा जिला गडरिया समाज के अध्यक्ष भाईराम पाली, शेरसिंह पाली उपाध्यक्ष, थानसिंह पाली कोषाध्यक्ष, दुर्गा पाली सचिव, जिला संरक्षक दयाल पाली,पहलाद पाली,सुदर्शन पाली,बलदाऊ पाली, बाबा पाली,राधेश्याम पाली,कंवल पाली,नारायण पाली,संतोष पाली, सुभाष पाली युवा टीम जलेश पाली, साहिल पाली, राहुल पाली,संजय पाल,सोनू पाली,मनीष पाली सहित पाली समाज के लोग शामिल हुए।