राजनांदगांव। लोकप्रिय सांसद संतोष पांडे के प्रयास से राजनंदगांव जिले के रेल यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी है। सांसद संतोष पांडे के अथक प्रयास से यात्रियों की सुविधा के लिए अब सीधे हरिद्वार यात्रा के लिए राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से अब ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी। संतोष पांडे ने कहा कि आप सभी की सुविधा के मद्देनजर मैंने केंद्रीय रेल मंत्री एवं रेल मंत्रालय से आग्रह किया था जिसके फलस्वरूप ट्रेन क्रमांक 12807/12808 समता एक्सप्रेस और 12409/12410 गोंडवाना एक्सप्रेस अब राजनांदगांव से सीधे हरिद्वार यात्रा के लिए स्वीकृति मिली है। अब हरिद्वार के लिए डायरेक्ट ट्रेन सुविधा उपलब्ध होने से अब चार धाम की यात्रा हेतु आवागमन सुलभ व सुगम होगा।यात्रियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। आधुनिक अमृत स्टेशन के निर्माण और महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव से आप सभी को लाभ मिले इसके लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूँ।
मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री व रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करता हूँ।