कवर्धा। कहने को तो जिले में सैंकड़ों प्राइवेट अंग्रेजी मीडियम स्कूल है लेकिन पंडरिया विकासखण्ड के मोहगांव स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल की अपनी अलग पहचान है। चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या खेलकूद या फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी क्षेत्रों में स्कूल और यहां के बच्चे लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
अपने कठिन मेहनत और संघर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में कम समय में अधिक ऊंचाईयों को छुने वाले क्षेत्र के प्रसिद्ध स्कूल लक्ष्य पब्लिक मोहगाँव अँग्रेजी माध्यम से एक बार फिर दो विद्यार्थियों का चयन Softball खेल के लिए हुआ है. जिसमें भाग लेने हेतु स्कूल प्रशासन द्वारा बेमेतरा भेजा गया है . संस्था के प्राचार्य लक्ष्मण चंद्रवंशी ने बताया कि छात्रा कु. यामिनी चंद्रवंशी , कु. जागृति चंद्रवंशी जो वर्तमान मे कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत है.दोनों का चयन साफ्टबाल प्रतियोगिता में हुआ है। जो न केवल स्कूल के लिए गर्व की बात है बल्कि माता पिता के साथ साथ क्षेत्रवासियों के लिए भी गौरवान्वित करने का विषय है।
प्राचार्य लक्ष्मण चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले वर्ष भी हमारे विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था, और उन्हें पदक भी प्राप्त हुआ था। जिससे विद्यालय, माता पिता और अपने गुरूजनों नाम रौशन किया था . हम अपने विद्यालय परिवार की तरफ से इन दोनों विद्यार्थियों को जीत की अग्रिम बधाई और हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।