कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम में आज दिनांक-15.08.2024 को 78 वाॅ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 08:00 बजे ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, उप. पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी, उप. पुलिस अधीक्षक सतीश धुर्वे, उप. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर, एवं कार्यालयीन अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।
तिरंगा फहराते समय प्लाटून द्वारा सलामी दी गई तथा ध्वजारोहण पश्चात् राष्ट्रगान गाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों तथा जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाए देकर उपस्थित शहीद परिवारों को पुष्पगुच्छ, श्रीफल, साल आदि भेंट कर सम्मानित कर, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारी/जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।