कवर्धा- मरार पटेल समाज ने 13 जनवरी दिन सोमवार को अपनी आराध्य देवी मां शाकंभरी जयंती पूरे राज्य से लेकर जिला, तहसील और गांवों में मनाई हैं, इसी तरह कवर्धा में मरार पटेल समाज युवा प्रकोष्ठ व जिला पदाधिकारी द्वारा घुघरीकला रोड स्थित अटल आवास में पहुंच कर समाज के पदाधिकारियों द्वारा सब्जी वितरण किया गया, व साथ ही वृद्धा आश्रम कवर्धा में बुजुर्ग माताओं को फल भी वितरण किया ।
युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल ने बताया मरार समाज की पहचान साग-सब्जी, फल-फूल के कारोबार से जुड़ी है। इसलिए प्रसाद के रूप में सब्जी व फल बांटी गई है । इससे पहले समनापुर भवन में शाकंभरी देवी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश और समाज की खुशहाली की कामना की गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मरार पटेल समाज एक बाहुल्य समाज है लगभग सभी जिले में निवास करते है ,और बहुत ही मेहनतकश समाज है। मरार समाज साग-भाजी का उत्पादन कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सब्जियों के अधिक उत्पादन के लिए आधुनिक पद्धतियों से जुड़ने की आवश्यकता है , और इसके लिए शिक्षा भी जरूरी है, मरार पटेल समाज केवल साग-भाजी के नाम से ही नहीं बल्कि लगन, मेहनत और ईमानदारी के नाम से भी जाना पहचाना जाता है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भगवान सिंह पटेल, संरक्षक विजय पाटिल, पूर्व जिलाध्यक्ष तुलसी पटेल,सचिव राजू पटेल, पूर्व शाकंभरी सदस्य हरि पटेल, मालिक जलेश्वर पटेल, मालिक भुवन पटेल, मालिक दौलत पटेल,दयालु पटेल,शिव पटेल, धर्मेंद्र पटेल,रामाधार पटेल, हुमलाल पटेल, अर्जुन पटेल, तरुण पटेल,संजय पटेल,गोबिंद पटेल, नेमीचंद पटेल,सुखराती पटेल, सरवन पटेल, सुरेश पटेल,लोमश पटेल, शशिकांत पटेल, नकुल पटेल, मनोज पटेल, अखिलेश पटेल, योगेश पटेल, कलाराम पटेल, विजय पटेल, टीकाराम पटेल, जलेश्वर पटेल, निरंजन पटेल, परस पटेल, अखिलेश पटेल , चेतन पटेल उपस्थित रहे ।