कवर्धा -आचार्य श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के आंतरिक परिवाद समिति द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का अयोजन ऑनलाइन माध्यम से प्राचार्य डा बी एस चौहान के निर्देशन में डा ऋचा मिश्रा द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अभिलाषा पांडा उप संचालक समाज कल्याण विभाग एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में डा कामती सिंह परिहार, आस्था समिति के संचालक दौलत राम कश्यप, व अंजना द्रोणाचार्य तिवारी अधिवक्ता उपास्थित हुई
कार्यक्रम के प्रारंभ में आंतरिक परिवाद समिति की पीठासीन अधिकारी डा ऋचा मिश्रा ने बताया की यह समिति 2017 से कार्यरत है एवम अब तक कोई भी केस दर्ज़ नहीं हुए है,प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में बतलाया कि समिति के द्वारा समय समय पर महिला सुरक्षा जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जो महिला सशक्तिकरण एवम अधिकारों की जागरूकता हेतु अत्यावश्यक है । प्रथम तकनीकी सत्र में डा कामती सिंह परिहार द्वारा महिलाओं को प्राप्त अधिकारों के संबंध में विस्तार से चर्चा की तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अभिलाषा पांडा द्वारा कार्य स्थल पर महिलाओं की सुरक्षा एवम महिलाओं को जागरूक होना आवश्यक विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की तत्पश्चात द्वितीय तकनीकी सत्र में दौलतराम कश्यप जी ने समिति के दायित्वों एवम महाविद्यालय के सुरक्षित वातावरण पर प्रकाश डाला,
द्रोणाचार्य तिवारी अधिवक्ता द्वारा महिलाओं को अपने अधिकारों के संबंध में जागरूक होने एवम विधिक साक्षरता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की कार्यशाला के अंत में डा सुनीता जाखड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक दीपक देवांगन, डा दीप्ति जांगड़े, डा अनिल शर्मा, मुकेश कमले, नरेंद्र कुलमित्र, संतोष साहू, कविता कन्नौजे , श्रीमती स्वेक्षा परिहार, धनेश्वरी राजपूत, वैभव गुप्ता, भोलूदास शशि नेताम, विष्णु साहू, उषा साहू सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवम छात्र छात्राये लाभन्वित हुए।