कवर्धा। जिले का सर्वसुविधा युक्त है चंद्रायन हेल्थ केयर अस्पताल शासकीय सेवकों एवं उनके परिवार के इलाज हेतु जिले का एकमात्र मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल है । शासकीय सेवकों का इलाज हेतु बड़े शहरों में जाने की अब अवस्यकता नही है । चंद्रायन हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत, ESIC, NABH एवं प्राइवेट Insurance जैसे सारी सुविधा उपलब्ध है।
इस अस्पताल में परमानेंट कई विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे है। इसके अलावा विभिन्न राज्य व बड़े शहरों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी समय-समय पर अपनी सेवा देते है।
यहां लगभग सभी प्रकार के उपचार की सुविधा उपलब्ध है। वहीं अस्पताल में एंबुलेंस, सोनोग्रॉफी, ईसीजी, एक्स-रे, सी टी, एंडोस्कोपी एवं लेप्रोस्कोपी जैसे अन्य सभी प्रकार की सुविधा है, जिसका लाभ आमजन ले सकते है।
अधिक जानकारी के लिए जिले के सरकारी कर्मचारी अपने विभाग या चंद्रायन अस्पताल के मोबाइन नंबर 9004368072 पर संपर्क कर सकते है।