पंडरिया। गणतंत्र दिवस के पावन बेला पर समुंद सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष पंडरिया के द्वारा सर्व प्रथम सुप्रभात के पावन बेला पर जनपद पंचायत पंडरिया जनपद कार्यालय में ध्वजारोहण कर महापुरुषों के तैल चित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन नमन वंदन किया। जनपद अध्यक्ष के द्वारा सभी को छत्तीसगढ़ शासन का वाचन पत्र पढ़कर संबोधित किया। उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं पंडरिया जनपद क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ।सभी को संविधान के नियम अनुसार अपने कर्तव्य का पालन करने अपने उद्बोधन में अनुरोध किया छत्तीसगढ़ सरकार और भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं को अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहचाने के लिए संकलप लेने की बात सभी अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया ।ताकि पंडरिया जनपद क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति शासन के योजना से वंचित न रहे ।जिसके लिए सतत काम करने के और लोगों को सुविधा पहुंचाने की बात अपने उद्बोधन में कहा ।
गणतंत्र दिवस की इस पावन बेला में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमनापुर देवगड़िया खैरवार कला के कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया इस अवसर पर नंदलाल चंद्राकर जनपद सदस्य जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ,कृष्ण चंद्राकर महामंत्री भाजपा मंडल कुंडा रामकुमार बंजारे जनपद सदस्य प्रतिनिधि ,महेंद्र जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा ,पुरुषोत्तम निर्मलकर महामंत्री युवा मोर्चा ,लीलकरमा दिवाकर सरपंच ग्राम पंचायत खैरवार कला , कोमल दिवाकर सचिव,समस्त शिक्षक गण,उपस्थित ग्राम वासियों एवं छात्र छात्राओं तथा जनपद पंचायत पंडरिया में तरूण बघेल जनपद सीईओ समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मुख्य रुप से शामिल रहे ।