भारत के राष्ट्रपिता, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक और ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता महात्मा गाँधी जी का जन्मदिवस , श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में गरिमापूर्ण वातावरण में मनाया गया।
जिसमें विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन उनके तैलचित्र का पूजन-अर्चन, उनके प्रिय भजन ‘‘वैष्णव जन का सस्वर गायन‘‘ साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार जारी परिपत्र से सभी बच्चों को एक साथ स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया गया, जिसमें बच्चों ने सर्वप्रथम अपने घर, गाँव, मुहल्ले की स्वच्छता स्वयं करने व दूसरों को भी प्रेरित करने की कसम खाई, कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में विद्यालय एवं आसपास के जगहों में सभी बच्चों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, इस अभियान में पाॅलीथीन, सूखा कचरा आदि का संग्रहण करके उसे भस्मीकृत किया गया, साथ ही लोगों से स्वच्छता जागरूकता हेतु अपील की गई । इस परिपेक्ष्य में संस्था के निदेशक डाॅ. आदित्य चन्द्रवंशी एवं प्राचार्या एम. शारदा ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय अभियान है, जिसके तहत लोगों से गाँधी जयंती के दिवस पर स्वच्छता हेतु अपील की गई।