कवर्धा-आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय पी जी महाविधालय कवर्धा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी इंडिया के सयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 17 सितंबर 2024 को विश्व सूछमजीव दिवस का आयोजन तथा इस अवसर पर स्टूडेंट्स यूनिट का शुभारंभ प्राचार्य डा. बी एस चौहान के निर्देशन में स्टेट प्रेसिडेंट डा भावना पांडेय नेशनल प्रेसिडेंट डा ए एम देशमुख के मार्गदर्शन में स्टेट कोऑर्डिनेटर एवम् विभागाध्यक्ष डा ऋचा मिश्रा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना व राजगीत से हुआ तत्पश्चात डा ऋचा मिश्रा द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात प्राचार्य ने सभी पदाधिकारियों को पद एवम् गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसमे अध्यक्ष होलीराम यादव बीएससी फाइनल,उपाध्यक्ष केदार साहू बीएससी फाइनल, सचिव चित्रभlरती साहू बीएससी सेकंड, सहसचिव चंचल मानिकपुरी बीएससी प्रथम सेमेस्टर, कोषाध्यक्ष हलधर प्रसाद पटेल बीएससी फाइनल, सदस्य बबलेश साहू बीएससी फाइनल ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी पी जी महाविधालय कवर्धा जिला कबीरधाम मे पद एवम् गोपनीयता की शपथ ली तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा विश्व सूक्षमजीव दिवस पर बनाए गए पोस्टर का निर्णायक द्वारा जजमेंट किया गया द्वितीय सत्र में रिसोर्स पर्सन डा सुनीता जाखड विभागाध्यक्ष बॉटनी द्वारा microorganisms in daily life विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया गया अंत में प्राचार्य द्वारा समस्त विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवम् सर्टिफिकेट प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया उक्त कार्यक्रम में डा अनिल शर्मा, डा कविता कन्नौजे, डा सुनीता जाखड,सांसद प्रतिनिधि अजय ठाकुर, शासकीय कन्या महाविद्यालय के लवण सिंह कवर, तकनीशियन जयंत साहू सहित महाविधालय के सभी अधिकारी कर्मचारी एवम् छात्र छात्राएं लाभन्वित हुए ।