कवर्धा-आचार्य पंथ श्री गृंध मुनिनाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय की सभी गतिविधियों में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स का विशेष योगदान रहता है सुचारू रूप से गतिविधियों को संचालित करने के लिए उन्होंने टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्रिंकेश वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी ने विद्यार्थियों को निस्वार्थ भाव से राष्ट्रीय सेवा करने के लिए प्रेरित किया। आस्था समिति के अध्यक्ष दौलत राम कश्यप ने राष्ट्रीय सेवा योजना में बौद्धिक परिचर्चा का महत्व बताया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कविता कन्नौजे के द्वारा किया गया।
उन्होंने महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के वर्ष भर में हुई गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। दलनायक लखन यादव दलनायिका सीमा कुर्रे एवं पायल चंद्राकर द्वारा अनुभव शेयर किया गया। प्राची एवं साथी द्वारा स्वच्छता संदेश पर समूह नृत्य किया गया। मधु कौशिक एवं अनुराग ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में बी एवं सी सर्टिफिकेट तथा शिविर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ ऋचा मिश्रा,डॉ अनिल शर्मा, नरेंद्र कुमार कुलमित्र, आकांक्षा वर्मा, डॉ सुनीता जाखड़, जय मेहरा सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ,छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पुरुष इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश चंदेल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।