कबीरधाम जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के साइंस क्लब द्वारा सी कॉस्ट प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह-2024 का आयोजन 17.02.2024 से 29.02.2024 तक प्राचार्य डॉ बी.एस.चौहान के निर्देषानुसार विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक शीर्षक पर विविध गतिविधियों के माध्यम से किया गया|
इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस में साईंटिफिक फिल्म का screening महाविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया जिसमें रोबोटिक्स Many means, Cybercrime: Fishing एवं आनलाईन सौपिंग फ्रॉड का आई.सी.टी./प्रोजेक्ट में प्रदर्षन किया गया। इस दौरान छात्रों के बीच वैज्ञानिक फिल्म पर आधारित एक प्रश्नावली और पर्यावरण संरक्षण पर एक प्रस्तुति भी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में 77 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
जिसमे एमएससी आईटी से हरीश गुप्ता विज्ञानं विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया और क्विज में आईटी से पंकज बघेल प्रथम स्थान एवं एमएससी केमिस्ट्री से इंद्रा कुमार साहू द्वितीय स्थान प्राप्त किये|द्वितीय दिवस में Women in Science विषय पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 58 विद्यार्थी लाभांवित जिसमे शासकीय महाविद्यालय लोहारा सहित पक्ष और विपक्ष में कुल 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया | पक्ष से प्रथम स्थान हेमप्रभा , मंगेश पटेल द्वितीय एवं अजय वर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किये| विपक्ष में रामेश्वर पटेल प्रथम, हीरालाल पाली द्वितीय तथा हिमांशु कौशिक तृतीय स्थान प्राप्त किये |दिवस में जूलॉजी एवं बोटनी के छात्र-छात्राओं Extension activity हेतु ग्राम छिरहा का भ्रमण एवं शासकीय हाई स्कूल छिरहा के छात्र-छात्राओं को Blood Group Determination का प्रायोगिक परीक्षण कर उसके उपयोगिता पर उद्बोधन दिया गया | साथ ही ग्राम पंचायत सचिव व सरपंच से मिलकर Biofertilizers व biopesticides के उपयोग हेतु एम.एस.सी. बोटनी के छात्र-छात्राओ द्वारा ग्रामीणों को परामर्ष दिया गया। इसमें ग्राम छिरहा के हाईस्कूल के कुल 57 छात्र छात्राओं ने भाग लिया|
चतुर्थ दिवस में दिनांक 21.02.2024 को Startup Problem and statement Exploration”विषय पर आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आर के गुप्ता प्रबंधक जिला व्यापार वं उघोग केन्द्र द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं Startup के lसंबंध में महत्वपूर्ण जानकारिया साझा की गई| इसमें महाविद्यालय के 46 विद्यार्थियों और महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित हुए | पंचम दिवस में बॉटनी विभाग द्वारा वेस्ट टू वेल एक्टिविटी प्रतियोगिता अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया, इसमें महाविद्यालय के 34 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया|| जिसमे बॉटनी विषय के छात्र नरेंद्र जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया|छठे दिवस पर मैथ्स विभाग द्वारा साइंस क्विज प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए लाभान्वित हुये। | इसमें महाविद्यालय के 84 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया| सातवे दिवस विकसित भारत के लिए स्वदेषी तकनीक विषय पर ड्रामा का सफलतापूर्वक आयोजन जूलॉजी विभाग द्वारा किया गया जिसमें जूलॉजी केमिस्ट्री एवम फिजिक्स एम एस सी के छात्रों द्वारा विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक शीर्षक पर अत्यंत ही रोचक प्रस्तुतिकरण दिया गया । उक्त कार्यक्रम में कुल 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए एवम स्टाफ उपस्थित हुए| उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जूलॉजी विभाग के छात्रों ने द्वितीय स्थान फिजिक्स विभाग एवम तृतीय स्थान केमिस्ट्री विभाग के छात्रों ने प्राप्त किया|उक्त कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में प्राचार्य महोदय ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की एवम भारत देश को विकसित देश बनाने में विज्ञान की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में नरेंद्र कुलमित्र, कविता कन्नौज्जे ने भूमिका निभाई|कार्य्रक्रम के आठवे दिवस रसायन शास्त्र विभाग के सहयोग से मॉडल पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया , जिसके अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय एवम पी जी महाविद्यालय के कुल 17 मॉडल प्रदर्शनी एवम 14 पोस्टर प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में एम एस सी के छात्र छात्राओ ने रोचक मॉडल तथा पोस्टर बनाए |
नवम दिवस में भौतिक शास्त्र विभाग के सहयोग से साइंस विथ फन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कुल 35 छात्रों ने हिस्सा लिया | इस प्रतियोगिता में एमएससी फिजिक्स के मनीषा एंड ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | द्वितीय स्थान में एमएससी बॉटनी के निशा एंड ग्रुप और एमएससी फिजिक्स के जागेश्वर एंड ग्रुप रहे | एमएससी केमिस्ट्री के रेशमी एंड ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ | दसवे दिन माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा हैंड्स ऑन डेमोस्ट्रेशन का आयोजन किया गया जिसमे बीएससी माइक्रोबायोलॉजी के बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया | इसके अंतर्गत सभी विषय के विशेशज्ञो द्वारा नवीन उपकरणों से प्रायोगिक कार्य करके बताया गया |ग्यारहवे दिन हैंड्स ऑन साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट्स एवं नई इमर्जिंग टेक्नोलॉजी इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया | इस कार्य्रक्रम में श्रोत वक्ता डॉ सुरेंद्र कुमार पटेल असिस्टेंट प्रोफेसर आईटी विभाग शाश्कीय नागार्जुन विज्ञानं महाविद्यालय रायपुर रहे | उन्होंने एआई पर आधारित नई तकनिकी पहलुओ पर रोचक जानकारी प्रदान किये | डिस्ट्रिब्यूटेड कंप्यूटिंग , क्वांटम कंप्यूटिंग, ग्रिड कंप्यूटिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़े हुए बेसिक तथ्यों पर चर्चा करते हुए शोध के क्षेत्रो महत्वपूर्ण जानकारी साझा किये | इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी और महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित हुए | बारहवे दिन स्रोत वक्ता के रूप मे अंतराष्ट्रीय स्तर के डॉ. संतोष कुमार वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर स्कूल न्यू एनर्जी युलिन यूनिवर्सिटी चायना ने विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक अंतर्गत हायड्रोजन निर्माण और फ्यूचर में हायड्रोजन की उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किये| उक्त कार्यक्रम में कुल 102 छात्र-छात्राए सहित विभिन्न विभागों के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित हुए|
उक्त कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. ऋचा मिश्रा , सहायक समन्वयक डॉ. दीप्ति जांगड़े एवं डॉ. अनिल शर्मा ,आयोजन सचिव दीपक देवांगन ,सहसचिव डॉ. सुनीता जाखड़ सहित आयोजक समिति के सदस्यगण डॉ. सीमा मंडावी , संतोष डहरिया, जय मेहरा , मनसुख वर्मा, ओ.एन.कुर्रे, , स्वेक्षा परिहार, रविन्द्र कुंभकार, वैभव गुप्ता , तिलक सोनवाने, उमेश राजपूत, हेमंत शर्मा, विक्रम चंद्रवंशी, संजय खान, वीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र साहू, रिंकी गुप्ता, नंदिनी चंद्रवंशी, धनेश्वरी राजपूत, भोलू दास, सिम्मी ठाकुर, विक्रम चंद्रवंशी, रिंकी गुप्ता, धनेश्वरी राजपूत, मंजू वर्मा, नंदिनी चंद्रवंशी सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए लाभान्वित हुये। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक डा ऋचा मिश्रा ने छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (CCOST), प्राचार्य , टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ, स्रोत वक्ताओं , सभी प्रतिभागियों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया