आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के साइंस क्लब द्वारा सी कॉस्ट द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह-2024 का सातवा दिवस प्राचार्य डॉ बी.एस.चौहान के निर्देशन में शीर्षक विकसित भारत के लिए स्वदेषी तकनीक विषय पर सफलतापूर्वक आयोजन जूलॉजी विभाग द्वारा किया गया जिसमें जूलॉजी केमिस्ट्री एवम फिजिक्स एम एस सी के छात्रों द्वारा विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक शीर्षक पर अत्यंत ही रोचक प्रस्तुतिकरण दिया गया । उक्त कार्यक्रम में कुल 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए एवम स्टाफ उपस्थित हुए उक्त कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में प्राचार्य ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की एवम भारत देश को विकसित देश बनाने में विज्ञान की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में नरेंद्र कुलमित्र, कविता कन्नौज्जे ने भूमिका निभाई उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जूलॉजी विभाग के छात्रों ने द्वितीय स्थान फिजिक्स विभाग एवम तृतीय स्थान केमिस्ट्री विभाग के छात्रों ने प्राप्त किया अंत में कार्यक्रम संयोजक डा ऋचा मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक दीपक देवांगन, डा दीप्ति जांगड़े , डा अनिल शर्मा डा सीमा मडावी, डा सुनीता जाखड़, आकांक्षा वर्मा,संतोष डहरिया, मनसुख वर्मा, उमेश राजपूत, तिलक सोनवाने, सिम्मी ठाकुर वैभव गुप्ता, हेमंत शर्मा, विक्रम चंद्रवंशी, रिंकी गुप्ता, धनेश्वरी राजपूत, मंजू वर्मा, नंदिनी चंद्रवंशी, ओ एन कुर्रे, स्वेक्षा परिहार, पुष्पलता कोर्राम ,रविन्द्र कुंभकार सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी व छात्र छात्राए लाभांवित हुए।