प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 05.06.2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक-पेड़ मॉं-के-नाम Plant4Mother प्रारंभ किया गया है जो मूलतः वृक्षारोपण अभियान है।
इस परिपेक्ष्य में आज दिनांक 20.07.2024 को संतोष पांडेय, सांसद राजनादगांव की गरिमामय उपस्थिति में शासकीय पालीटेक्टिक कबीरधाम में मिश्रित प्रजाति के 50 पौधा रोपण किया गया। इसमें अशोक -10, आम-10, कटहल-05, बेल-05, कदम-05, खम्हार-05, आंवला-05, जामुन-05 सम्मिलित है।
इस अवसर पर शासकीय पॉलीटेक्निक कबीरधाम के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी, उप वन मंडल अधिकारी सहसपुर लोहारा तथा क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।