कवर्धा की बेहतरीन, शिक्षा के लिए अनुकूल सस्थान गुरुकूल पब्लिक स्कूल कवर्धा के विद्यार्थियों नें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा
बोर्ड की कक्षा 10वी व 12 वी की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, कक्षा 12वी व कक्षा 12वी में कुल 75 एवं कक्षा 10 वी बोर्ड में परीक्षा में कुल 89, विद्यार्थियों नें
परीक्षा दी थी, जिसमें सभी छात्रों नें भरपूर मेहनत व कोशिस से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शाला के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया,
दसवी में छात्र प्रणव तिवारी 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल किया,एवं बालिका वंशिका राजपूत 93 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान पर रही, एवं प्रीतम मंडल एवं आस्था शुक्ला 91.6. के साथ तृतीय स्थान पर रहे,
कक्षा बारहवीं में वणिज्य में प्रियांशी अग्रवाल नें 92.40 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, एवं निष्ठा जैन नें 89.20 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान व पूजा देहडीया नें 86.2 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान पर रही,
कक्षा बारहवीं विज्ञानं संकाय में दनिशा कृति रात्रे नें 89.60 प्रतिशत अंक अर्जित किया दूसरा स्थान पर 85.20 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान पर रही, एवं तीसरे स्थान पर अंकित सिंह 84.80 प्रतिशत पर रहे,
गुरुकूल का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा,90 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों नें प्रथम श्रेणी प्राप्त किया, सभी नें राज्य स्तर पर जिले के साथ साथ स्कूल व स्टॉप का नाम रोशन किया, सभी स्टॉप नें बच्चों कों बधाई दी, व उज्जवल भविष्य की कामना किया।