नगर के मुख्य मार्ग मे गड्ढे है या गड्ढों मे सड़क इसकी पहचान कर पाना आम राहगिरो के लिए संशय का विषय बना हुआ है।नगर का मुख्य मार्ग जो नेशनल हाईवे की सड़क है इस रास्ते से प्रतिदिन हजारो की संख्या मे आम राहगीरों के साथ साथ शासन प्रशासन के प्रतिनिधियों और आला
अधिकारियों का आवागमन होता है किंतु इन जानलेवा गड्ढों पर किसी ने अपनी पैनी निगाह अभी तक नही डाली या डालकर भी अनदेखा कर दिया यह एक सोचनीय विषय है। नगर के मुख्य हाईवे सड़क से नित प्रतिदिन आम राहगीर, स्कूल बस, यात्री बस समेत हजारो लोगो का आना जाना होता है चूंकि वर्तमान स्थिति मे सड़क की जर्जर हालात को देख कर किसी अप्रिय घटना की चिंता राहगिरो के मन मे डर पैदा कर चुकी है किंतु आम नागरिक की इस जानलेवा समस्या के निवारण प्रति न तो क्षेत्र के बड़े बड़े वादेदार नेताओ, और ना ही जन प्रतिनिधियों के साथ साथ प्रशासन के अधिकारियों की कोई रुचि दिखाई दे रही है बीच सड़क ओर- छोर लगभग 2 फिट से लेकर 8 फिट तक के गहरे चौड़े जानलेवा गड्ढों मे आम से लेकर खास लोगो का गुजरना होता है स्तिथि ऐसी की किसी भी वक़्त दुर्घटना घटित हो जाए बावजूद इसके इस सड़क के मरम्मत या दुरुस्तिकरण के लिए अभी तक कोई ठोष प्रकिया नही अपनाई गयी।
एक तरफ नगर पंचायत इस सड़क को अन्य विभाग का बताकर मरम्मत करने की खानापूर्ती कर देता है हो महज 4दिन भी मुस्किल से टिक पाता है वही संबंधित विभाग इस सड़क को बनाने या सुधार करने मे कोई दिलचस्पी नही लेता प्रतीत होता है