कबीरधाम :– कवर्धा वि.सभा के दो गांवों में डायरिया की बीमारी फैली गई।बताया कि एक गांव में कुएं का पानी पीने से यह बीमारी फैली है।वहीं एक अन्य गांव में शादी कार्यक्रम में भोजन खाने से लोगों की तबीयत खराब हुई।
सहसपुर लोहारा ब्लॉक अंतर्गत दो गांव में डायरिया फैल गई है।इन दोनों गांव में करीब 100 से अधिक मरीज मिले हैं।कोयलारी गांव के एक बुजुर्ग की बुधवार रात जिला अस्पताल कवर्धा में मौत हो गई।इसी प्रकार दैहानडीह गांव में दो दिन पहले शादी कार्यक्रम में भोजन खाने से सैकड़ों लोगों की तबीयत खराब हुई।जिसका जिला अस्पताल कवर्धा और स/लोहारा अस्पताल,कोयलरी हाई स्कूल में इलाज चल रहा है,जिनसे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दोपहर को मिलने पहुंचे हालचाल जाना और साथ ही उनसे मिलकर स्वस्थ्य के बारे में जानकारी लिया।बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर से बात किया गया।
जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी होरीराम साहू जी ने मांग करते हुए कहा कि ग्राम में डायरिया फैलने का प्रमुख कारण दूषित पानी।तत्काल संज्ञान मे लेकर सक्षम अधिकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर इलाज हो।जो सुविधा मरीजों को होना चाहिए।वह पर्याप्त व्यवस्था किया जाए,ताकि गांव में डायरिया मरीजों की स्थिति में सुधार हो,जल्द ही स्वस्थ हो।
उक्त कार्यक्रम में लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष रामचरण पटेल,नेत्रराम जघेल,चोवाराम साहू,गोपाल चंद्रवंशी,शरद बांग्ली,युवा कांग्रेस कवर्धा वि.सभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा,अजय यादव,अंजू पटेल,विक्की लहरे,आशाराम साहू,चंद्रकुमार सिवहरे,लगन साहू,आनंद साहू,धर्मेंद्र साहू सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।