कवर्धा -आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में नशामुक्ति हेतु रंगोली ,पोस्टर,रैली विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।29 सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना के गोदग्राम चिमरा में नशामुक्ति रैली निकाली गई।इसी तारतम्य में विशेष रुप से छात्रावासों में जाकर नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाना है तथा काउंसलिंग किया जाना है ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान के संरक्षण में पीजी कॉलेज कवर्धा के रासेयो , रेड रिबन क्लब ,तंबाकू नियंत्रण समिति कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता कन्नौजे एवम् डॉ राकेश चंदेल के मार्गदर्शन में पीजी कॉलेज कवर्धा के रासेयो , रेड रिबन क्लब , टोबैको कंट्रोल कमिटी के माध्यम से 30 सितंबर को अभियान चलाया गया जिसमे शिक्षक कॉलोनी स्थित पोस्टमेट्रिक छात्रावास में नशा के कारण ,दुष्प्रभाव एवं सामाजिक आर्थिक नुकसान की विस्तृत जानकारी दी गई तथा नशीले पदार्थों का सेवन न करने हेतु शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर कॉलेज टीम के साथ , छात्रावास अधीक्षक,स्टाफ एवं रासेयो के दलनायक लखन,उपदलनायक कमलेश,सुनील, पुलाशराज ,राकेश स्वयंसेवको सहित हॉस्टल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।