ज्योतिष न्यूज़ : सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा आराधना को समर्पित होता है वही बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है इस दिन भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु का आशीर्वाद मिलता है लेकिन इसी के साथ ही अगर आज के दिन कुछ खास उपायों को किया जाए तो जीवन की हर परेशानी दूर हो जाती है और प्रभु की कृपा से सुख समृद्धि और शांति आती है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बुधवार के सरल उपाय।
बुधवार के दिन जरूर करें ये उपाय—
ज्योतिष अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली का बुध कमजोर है और अशुभ फल प्रदान कर रहा है तो ऐसे में बुधवार के दिन गरीबों व जरूरतमंदों को हरे वस्त्र या हरी मूंग का दान जरूर करें। ऐसा करने से कुंडली का बुध मजबूत होता है और जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती है। वही आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए बुधवार को गणेश स्तोत्र का पाठ जरूर करें। ऐसा करने से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं और जातक को कर्ज व आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।
वही अगर आप लंबे वक्त से किसी परेशानी से घिरे हुए है और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में बुधवार के दिन ‘ओम गं गणपतये नमः:’ या ‘श्री गणेश नमः’इस मंत्र का जाप करना लाभकारी होगा। ऐसा करने से जीवन में आने वाली हर बाधा और समस्या का समाधान हो जाता है। आज के दिन श्री गणेश को दूर्वा जरूर अर्पित करें ऐसा करने से भगवान की कृपा बनी रहती है और कष्ट दूर होते हैं।
नोट- खबरों की अपडेट के लिए जनता से रिश्ता पर बने रहे।