आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में बुधवार की सुबह टहलने निकले एक वृद्ध की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी अजय कुमार मोदनवाल पेशे से हलवाई हैं। बुधवार की सुबह वह रोजाना की तरह शाहगढ़ बाजार के चौराहे पर टहल रहे थे। इसी दौरान घात लगाये हमलावरों ने अजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त अनुराग आर्य और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आज सुबह एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गईं. सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत इकट्ठा करने के लिए एक टीम भेजी गई थी. घटनास्थल से .315 कैलिबर की पिस्तौल बरामद की गई और फील्ड यूनिट द्वारा इसका निरीक्षण किया जा रहा है। मृतक के परिजनों से बातचीत के बाद हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. सभी बिंदुओं पर साक्ष्य जुटाकर जांच की जा रही है।