आचार्य पंथ श्री गृंधमुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई की स्वयंसेविका पायल चंद्राकर बीए सेकंड ईयर का चयन धर्मशाला हिमाचल में आयोजित एडवेंचर कैंप के लिए हुआ था ,12 से 21 सितंबर तक चलने वाले कैंप में पायल ने प्रत्येक गतिविधियों में अपनी सहभागिता दी एवं अपने टीम का नेतृत्व किया । साहसिक शिविर से पायल की वापसी पर महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वयंसेविका का भव्य स्वागत किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने छात्रा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर पी अग्रवाल ,जिला संगठक डॉ कामती सिंह परिहार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता कन्नौजे एवम डॉ राकेश चंदेल के मार्गदर्शन में छात्रा ने शिविर में सहभागिता दी ।
रासेयो टीम सहित महाविद्यालय परिवार ने छात्रा को बधाईयां प्रेषित की ।