कवर्धा। जिले की स. लोहारा तहसील अंतर्गत वर्ष 2024-25 में बेमौसम बारिस एवं ओलावृष्टि से अपने खून पसीने से सींची गई रबी/चना की नगदी फसल गवां चुके हजारों प्रभावित किसान अब भी चना फसल क्षतिपूर्ति राशि की बाट जोह रहे हैं।
लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राशि आबंटित नहीं किए जाने के कारण प्रभावित किसानो को भुगतनान नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में कवर्धा कृषि उपज मण्डी के पूर्व उपाध्यक्ष चोवा साहू ने बताया कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रबि वर्ष 2024-25 में लोहारा तहसील अंतर्गत कुल 196 ग्रामो में से 194 ग्रामों के किसानो की चना फसल बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से से प्रभावित हुई थी। जिसके बाद प्रभातिव किसानो की मांग पर शासन के निर्देशानुसार प्रशासन ने प्रभावित किसानो की फसल का मौका मुआयना कराकर रिपोर्ट तैयार कर क्षतिपूर्ति राशि का निर्धारण किया गया था। साहू ने बताया कि तहसील कार्यालय स. लोहारा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक क्षतिपूर्ति प्रदाय सूचि में शाम।