कवर्धा-43वी सबजूनियर राष्ट्रीय बॉलबैडमिटन चैम्पियनशिप बालक/बालिका का आयोजन भारतीय बॉल बैडमिंटन फेडरेशन एवं हरियाणा बॉलबैडमिंटन संघ के तत्वाधान में हरियाणा राज्य के जिला रोहतक आर्मी पब्लिक स्कूल में दिनांक 25 से 29 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
जिसमे कवर्धा के बालिका वर्ग में तृप्ति ठाकुर एवं बालक वर्ग मेंसुमित ठाकुर का चयन हुआ है जिसके लिये छत्तीसगढ़ की टीम दिनांक 23 सितंबर को सुबह 11 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन से संपर्कक्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली फिर हरियाणा के रोहतक के लिए रवाना हुए, बालिका एवं बालक दोनों ही टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगाया था ब्रोज़मेडल।बॉल बैडमिंटन के सचिव एवं प्रशिक्षक अविनाश चौहान ने बताया की धमतरी में 6 से 8 सितंबर तक इसका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुआ था जिसमे कवर्धा की बालिका एवं बालक टीम ने ब्रोज़ मेडल लगाया था अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चयन कर्ता के द्वारा इन खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है । जो अब हरियाणा के रोहतक में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने बेहतर प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ टीम को पदक लगाकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन करेंगे,।कवर्धा के खिलाडियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने के उपलक्ष्य पर कवर्धा ज़िला के वनमण्डल अधिकारी श्री शशि कुमार एवं ज़िले के पूर्व जिला वन मंडल अधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह ने बधाई शुभकामनाएँ दी साथ ही चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी , सौरभ सिंह, पीयूष सिह मौर्य, जितेद्र वैष्णव, राजा पीयूष टाटिया संघ के अध्यक्ष अजित चंद्रवंशी,ज़िला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक महेंद्र गुप्ता ,प्राचार्य श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल एम शारदा ,प्रबंधक आदित्य चंद्रवंशी, ज़िला सहायक खेल अधिकारी दिनेश साहू ,अजय साहू ,अविनाश चौहान,जयकिशन चौहान,राजा जोशी,रामू सिंह ,सुमित निषाद ,मीरा साहू ,लता साहू , तिजेश्वरी मेरावी एवम समस्त खिलाडियों ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।