कबीरधाम जिला से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर ग्राम _गोविंदसुकली, तहसील पंडरिया के छात्र विकलांग सागर डाहिरे को युवा नेता मनीष ने अपने प्रयास से जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग से
दिलवाया इलेक्ट्रिक तीन पहिया साइकिल , विकलांग सागर डाहिरे अभी 11वी कक्षा (कला ) अध्यनरत है यह शारीरिक रूप से 60% विकलांग है , गांव से करीबन 8 किलोमीटर दूर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दामापुर (बाजार) वह स्कूल जाता था पढ़ने के लिए जिससे उसकी आने-जाने में बहुत सारा परेशानी के सामना करना पड़ता था , जिसको पता चला तो युवा नेता मनीष जी ने तत्काल जिलाधीश जन्मेजय महोबे , और अभिलाषा पांडा ( उपसंचालक समाज कल्याण जिला कबीरधाम) वह अपना बात रख के और सहयोगी साथी कामू नेताम,जगत धुर्वे, प्रमोद यादव जी के विशेष सहयोग से विकलांग सागर को मिला है एक नई दिशा में मिला जीवन जीने की राह।