कबीरधाम।
9 अगस्त को विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस के अवसर पर तथा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एवं ब्लॉक प्रभारी रेंगा, खार कला कांग्रेस कमेटी जिला कबीरधाम विनीत जगनी (कामू बैगा) ने सभी जिलेवासियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस हमारे समाज की प्राचीन संस्कृति, परंपरा, भाषा और विरासत को संजोने तथा उनके अधिकारों की रक्षा का प्रतीक है। इस दिन हम आदिवासी समाज के योगदान को याद करते हैं और उनके विकास एवं सम्मान के लिए संकल्प लेते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आज़ादी हमें अनगिनत वीरों के बलिदान से मिली है। हमें उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।
विनीत जगनी ने सभी से अपील की कि वे सामाजिक एकता, भाईचारा और सद्भाव बनाए रखें तथा अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहें।