कवर्धा – श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल (आरपीएस) में सृष्टि के निर्माणकर्ता भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा जी की तस्वीर पर पूजन-अर्चन से हुई।
इसके साथ ही दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले औजार जैसे कुल्हाड़ी, हथौड़ी, प्लास आदि की भी विधि-विधान से पूजा की गई।
इस अवसर पर आरपीएस के डायरेक्टर आदित्य चंद्रवंशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने मिलकर प्रेम भाव से भगवान विश्वकर्मा जी का ध्यान व पूजन किया और सभी के कल्याण की प्रार्थना की।