गुरुकुल में विराजी जीवंत मातारानी नवदुर्गा
कवर्धा। जनपद की प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी माध्यम शिक्षण संस्था गुरुकुल पब्लिक स्कूल ने नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने नवदुर्गा के रूप में अवतार धारण कर पूरे परिसर को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ भगवती के पूजन-अर्चन से हुई। माता रानी की आराधना के साथ विद्यालय प्रांगण “जय माता दी” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को ऐसा अनुभव कराया मानो स्वयं माँ दुर्गा का साक्षात अवतरण हुआ हो।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भव्य आयोजन भी किया गया। भक्तिभाव और भक्ति संगीत से वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक बन गया। विद्यालय परिवार एवं उपस्थित जनों ने मातारानी से संस्थान की समृद्धि और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संस्था के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण और प्रभारी प्राचार्य ने इस गरिमामय आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि –
“गुरुकुल न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि सांस्कृतिक चेतना और परंपराओं से भी बच्चों को जोड़ने का माध्यम है।”
इस आयोजन ने विद्यालय परिवार की भक्ति, सेवा और अनुशासन की अद्भुत मिसाल पेश की।