पंडरिया विधानसभा अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के ग्राम कृतबांधा की बस्ती में लंबे समय से बिजली की जर्जर लाइन ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी। चुनाव के दौरान ग्रामीणों से किए गए वादे को निभाते हुए जिला पंचायत कबीरधाम के उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने आज 35 पोल में नवीन केबल तार लगवाकर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी।
ग्रामीणों ने बताया कि पुरानी केबल पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी, जिससे आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित होती थी और हादसे का खतरा भी बना रहता था। इस कार्य के पूरा होने से अब गांव में सुरक्षित और सुचारु बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
कैलाश चंद्रवंशी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।