कवर्धा – खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला-कबीरधाम के निर्देशानुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती एकता दिवस के रूप में श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में मनायी गई, जिसमें 7 नवम्बर को वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिस का विषय ‘‘भारत की एकता में वल्लभ भाई पटेल का योगदान‘‘

, पर विद्यालय के लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना निबंध प्रस्तुत किया, वहीं वाद विवाद में भी लगभग 36 बच्चों ने अपनी प्रस्तुति प्रदान की, वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिवस 8 नवम्बर को चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक कलाकारी अपने रंगों के माध्यम से प्रकट किया। विजयी प्रतिभागियों में वाद-विवाद में डिकेश चन्द्रवंशी कक्षा 11वीं, निबंध में आदित्य नारायण तिवारी कक्षा 10वीं, चित्रकला में नित्याश्री पाण्डेय कक्षा 7वीं, रंगोली में चार्वी साहू कक्षा 8वीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें भोरमदेव शिक्षा परिसर में सांसद महोदय श्री संतोष पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं लगभग 50 से अधिक बच्चे भागूटोला स्कूल से भोरमदेव कन्या शिक्षा परिसर तक एकता दौड़ में शामिल हुए जिसका प्रतिनिधित्व विद्यालय के खेल विभाग के शिक्षकों ने किया। बच्चों की इस सफलता पर प्राचार्य एवं रामकृष्ण शिक्षण समिति ने बधाईयां दी।






