कबीरधाम, 07 अगस्त 2025।
जिला आबकारी विभाग कबीरधाम द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। माननीय श्याम लाल धावड़े एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त सहसपुर लोहारा के अंतर्गत ग्राम जुनवानी में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई।
मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान दबिश देकर दो आरोपियों – श्रवण जोशी (उम्र 34) एवं दिलहरण जोशी (उम्र 27), दोनों निवासी ग्राम जुनवानी – के मकानों की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान:
श्रवण जोशी के कब्जे से 08 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब (बाजार मूल्य ₹800/-)
दिलहरण जोशी के पास से 04 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 50 किलोग्राम महुआ लहान (शराब ₹400/-, लहान ₹2500/-) बरामद किया गया।
इस प्रकार कुल 12 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 50 कि. ग्रा. महुआ लहान बरामद की गई जिसकी कुल बाजार कीमत ₹3700/- आंकी गई।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(1)(च), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
यह कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार राठौर के समक्ष, आबकारी वृत्त प्रभारी रामानंद दीवान के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार, आरक्षक कमल मेश्राम एवं वाहन चालक विजय साहू की सराहनीय भूमिका रही।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी प्रकार सख्ती से जारी रहेगा।