तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। इसे लेकर विश्वविद्यालय के छात्र व समाजसेवी हृषिकेश प्रकाश ने तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर मांग की है जल्द से जल्द स्नातक सत्र 2025-29 की नामांकन शेड्यूल जारी की जाए जिससे छात्रों का समय व सत्र बर्बाद न हो। पत्र के माध्यम से हृषिकेश प्रकाश ने कहा है कि स्नातक सत्र 2025-29 में प्रवेश के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश और प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करें, ताकि सभी छात्र छात्राएं समय पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर सके और अपना नामांकन सुनिश्चित कर पाए। नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज़, शुल्क और अन्य जानकारी शीघ्र प्रदान करें।
सत्र 2023- 27 भी नियमित नहीं है जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार की ओर है।
ज्ञात हो हृषिकेश प्रकाश राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय सदस्य है।


