TMBU में विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ये समस्याएं क्या है, ये विश्वविद्यालयों को पता ही नहीं चल पा रहा क्योंकि कारण यह है की विश्वविद्यालय के सामने छात्रों की मांग रखने वाला कोई प्रतिनिधि नहीं है, क्योंकि यहां चार साल से छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए है।
तिलकामांझी भागलपुरविश्वविद्यालय (TMBU) के छात्र हृषिकेश प्रकाश ने कहा पिछले पांच वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुआ है जिसके कारण छात्रों को अपना प्रतिनिधि नहीं मिल रहा है। ऐसा विवि के अधिकारियों की आपसी खींचतान के कारण हुआ है. हालांकि, अलग-अलग छात्र संगठन चुनाव कराने की मांग करते रहते हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। बता दें कि विवि में वर्ष 2018 व 2019 में छात्रसंघ चुनाव कराया गया था। विवि के पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र के कार्यकाल में ही दो बार चुनाव कराया गया था।
छात्र संघ चुनाव होने से सीनेट, सिंडिकेट सहित एकेडमिक काउंसिल में भी सदस्य होते हैं। इससे छात्र हित की बातों को सीनेट और सिंडिकेट आदि की बैठकों में पुरजोर तरीके से रखा जा सकता है। इसका लाभ छात्रों को मिलता ही है।अब छात्रों को नए सत्र में ही छात्र संघ के पदाधिकारी मिलेंगे। इसके बाद ही सीनेट-सिंडिकेट में भी उनका प्रतिनिधित्व हो सकेगा।
भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्र हृषिकेश प्रकाश ने विवि प्रशासन से मिलकर जल्द चुनाव कराने की मांग की है। जिससे छात्र-छात्राओं की परेशानी जल्द खत्म हो जाय।




