कवर्धा। जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस ने भी अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 08 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हुआ है। जिसमें सबसे चर्चित नाम आदिवासी और बैगा समाज का युवा कामु बैगा का है। कामु बैगा को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। इस सीट पर उनकी पत्नी जगनी कामु बैगा चुनाव लड़ेंगी।
जानिए कामु बैगा क्यों चर्चा में
कामु बैगा आदिवासी समाज और बैगा समाज के लिए मुखर होकर आवाज उठाते आया है। ये वही कामु बैगा है जिनके कार्यों और समाज के प्रति समर्पण पर छत्तीसगढ़ की तत्कालीन राज्यपाल अनुसुइया उईके से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सराहना कर चुके हैं।
समाज के युवाओं की ताकत और उम्मीद कामु
कामु बैगा न केवल बैगा आदिवासी समाज की उम्मीद है बल्कि युवाओं की ताकत भी है। समाज का हर युवा कामु से जुड़ा हुआ है और उनके कार्यों से प्रेरित होते हैं। चाहे वह समाज के लिए लड़ने की बात हो या फिर किसी बैगा आदिवासी को इंसाफ दिलाने की बात हो, मैदान से लेकर सुदूर वनांचल तक कामु ने अपने समाज के लोगों की मदद की है। यही वजह है कि उनपर कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताते हुए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।