दिनांक: 31 जुलाई 2025
📍 स्थान: पंडरिया, जिला कबीरधाम
आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावड़े एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में पंडरिया आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन कार्रवाई की गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी वृत्त पंडरिया के अंतर्गत थाना कुंडा क्षेत्र के ग्राम पटुवा में पटुवा-धौराबंद मार्ग पर नाका लगाकर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान एक बजाज प्लेटिना (CG09JP6165) को रोककर तलाशी लेने पर वाहन चालक देवचरण साहू पिता स्व. रिखीराम साहू के पास से 37 नग पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद की गई।
बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग ₹2960 आंका गया है जबकि वाहन की अनुमानित कीमत ₹40000 बताई गई है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया।
कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण:
कुल छापे: 05
कायम प्रकरण: 01
गिरफ्तार आरोपी: 01
जब्त मदिरा: 37 नग पाव
जब्त वाहन: बजाज प्लेटिना (CG09JP6165)
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी वृत्त पंडरिया प्रभारी श्री अभिनव आनंद बख्शी ने किया। उनके साथ मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार, आरक्षक अमर पिल्लै, इम्तियाज खान, कमल मेश्राम एवं वाहन चालक डायमंड साहू की भूमिका सराहनीय रही।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब के विरुद्ध ऐसी कार्यवाहियां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।