कबीरधाम, 17 अक्टूबर 2025।
दीपावली के शुभ अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ ‘हर घर स्वदेशी, हर दीया आशा की लौ’ अभियान के तहत बिहान स्वदेशी बाजार का आयोजन वीर सावरकर भवन में ज़िला पंचायत द्वारा किया गया है ।इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) की दीदियों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प, बांस-बेंत उत्पाद, खाद्य सामग्री और पारंपरिक वस्त्रों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया।
यह पहल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री विजय शर्मा जी के निर्देशानुसार किया गया है ।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि बिहान स्वदेशी बाजार ने उन्हें अपने उत्पादों को स्थानीय स्तर पर पहचान दिलाने का अवसर दिया है। इससे न केवल आत्मनिर्भरता का भाव बढ़ा है बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को भी मजबूती मिली है।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के अधिकारियों ने दीदियों के उत्पादों की सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और महिलाओं के आत्मसम्मान को नई पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भी अपने LinkedIn, Twitter (X), Facebook और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छत्तीसगढ़ के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए पोस्ट साझा की है। मंत्रालय ने कहा —
“हर घर स्वदेशी, हर दीया आशा की लौ के संदेश के साथ छत्तीसगढ़ मना रहा है आत्मनिर्भर दीपावली।”
इस अवसर पर कबीरधाम जिले की दीदियों ने अपने हाथों से बने दीप, आर्टिकल्स और स्वदेशी उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की नींव को मजबूत किया।