कवर्धा के पी जी कॉलेज ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में आयोजित मेधावी छात्र सम्मेलन और विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा “शिवतांडव” नृत्य प्रस्तुति, जो कि श्रावण मास के अनुरूप शिव भक्ति से ओतप्रोत थी।
नृत्य विभाग प्रमुख दीपक सोनी, गुलज़ार लहरे, सुकवारो नेताम और आशा साहू के मार्गदर्शन में आर पी एस विद्यालय के छात्रों द्वारा इस भव्य प्रस्तुति को झाकियों के साथ मंचित किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।
इसके अलावा, चित्रकला प्रतियोगिता में भी बच्चों ने अपनी कला का अद्वितीय प्रदर्शन किया, जिसे विद्यालय के कला विभाग प्रमुख भुनेश साहू और टिकेंद्र ठाकुर ने मार्गदर्शन दिया। बच्चों के उत्कृष्ट चित्रों को निर्णायक मंडल द्वारा सराहा गया और नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम तथा चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
विद्यालय की यह सफलता केवल शैक्षिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और कला के क्षेत्र में भी छात्रों की मेहनत और समर्पण को दर्शाती है। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आदित्य चंद्रवंशी और प्राचार्य एम. शारदा ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी।
इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि आर पी एस के छात्र न केवल शिक्षा में बल्कि सांस्कृतिक और कला के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाने में keसक्षम हैं।