अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम द्वारा गर्मी एवं बढ़ते तापमान को देखते हुए एक व्यापक अभियान शुरू किया गया है। जिसकी शुरुआत दिन शुक्रवार को को बैगा टोला से से हुआं हैं।
प्रदेश सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि यह अभियान ज़िले के वनांचल क्षेत्र में पुरे माह भर जारी रहेगा जिसका उद्देश्य वनांचल के बच्चों को गर्मी और लूं से बचाना है। सोचने की बात यह भी है की आजादी के अमृतकाल के बाद भी वनांचल में निवासरत जनजाति परिवार सुख सुविधाओं से वंचित हैं जनजाति बालक बालिका भीषण गर्मी में भी नंगे पैर घुमने विवश हैं जिसको देखते हुए अभाविप जिला कबीरधाम ने अंगरा लें बचाबो जनजाति बालक बालिका मन ल चप्पल पहिनाबो के शुरुआत किया गया है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव ने कहा कि अभाविप के आयाम कार्य स्टूडेंट फार सेवा मानव समाज में सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यरत हैं। अभाविप सदैव यह चाहती आई है की जो हमारे पास अधिक है उसे कमी वाले को दें दिया जाएं इसी क्रम में आज ज़िले के सुदूर वनांचल क्षेत्र से अंगरा लें बचाबो अभियान के शुरुआत किया गया है।जो महिने भर अलग-अलग गांवों में पहुंचकर जनजाति बच्चों को चप्पल जुता एवं गर्मी से राहत के लिए विभिन्न सामाग्री भेंट करते हुए उन्हें स्कूल जाने एवं पढ़ाई के लिए प्रेरित करेगी।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सहमंत्री एवं जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव नगर सहमंत्री खेमलाल साहू स्टुडेंट फार सेवा प्रमुख बिरेंद्र बघेल एवं बीरु राजपूत शेष नारायण राकेश संजू किशन दुर्गेश एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।