कवर्धा। नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुरूकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए एडवेंचर ग्रीष्मकालीन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह एडवेंचर समर कैंप सात दिवसीय है जो कि 8 जून से 14 जून 2025 तक आयोजित है।
आज प्रथम दिवस में समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा हुआ। इस रोमांचक ग्रीष्मकालीन कैंप में कक्षा पहली से पाँचवीं तथा छठवीं से आठवी तक के विद्यार्थीगण सम्मिलित हुए। शुभ कुम कुम तिलक लगाकर सभी का स्नेहिल स्वागत किया गया।
प्रबंधन समिति के पदाधिकारीगण तथा प्रभारी प्राचार्य के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा वर्ग-अ के अन्तर्गत कक्षा पहली एवं दूसरी, वर्ग-ब के अन्तर्गत कक्षा तीसरी से पाँचवी तक तथा वर्ग-स के अन्तर्गत कक्षा छठवी से आठवीं तक के विद्यार्थियो को रोमांचक गतिविधियों के साथ उनकी अन्तर्निहित प्रतिभा को निखारने के लिए कौशलात्मक गतिविधियों को सिखाया जा रहा है।
इस एडवेंचर समर कैंप की प्रमुख विशेषता एडवेंचर्स एक्टिविटी यानी रोमांचक गतिविधियों से विद्यार्थियों को परिचित कराना है। इनमें रोप क्लाइविंग, माउंटेन क्लाइंबिंग, जिप लाइनिंग, कमाण्डो, क्ले आर्ट, कोडिंग, मेहंदी, एजुकेशनल, म्यूजिक एण्ड डॉस, स्पोर्टस एण्ड फन गेम, स्कील डेवलपमेंट गतिविधि शामिल है।
इसके अतिरिक्त आर्ट एण्ड क्राफ्ट, नृत्य-संगीत, विभिन्न क्रीड़ात्मक गतिविधि, स्वीमिंग पूल पार्टी, स्कैटिंग, थ्री डी शो तथा कौशलात्मक विकास पर आधारित मनोरंजन गतिविधियों शामिल है। इस कैंप का आयोजन गुरुकुल पब्लिक स्कूल के परिसर में प्रातः आठ बजे से मध्यान्ह बारह बजे तक किया जा रहा है। इसमें किसी भी विद्यालय के विद्यार्थी अपनी सहभागिता कर अपनी रूचि अनुसार अपनी प्रतिभा के विकास को सशक्त दिशा दे सकते हैं। आज प्रथम दिवस पर लगभग 300 विद्यार्थियों ने उमंग और उल्लास के साथ इस कैंप में भाग लिया। यह ग्रीष्मकालीन कॅप 7 दिनों तक बच्चों के प्रतिभा को निखारने का कार्य करेगा। संस्था के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारीगण एवं प्रभारी प्राचार्य ने रोमाचंक ग्रीष्मकालीन कैंप के आयोजन पर हार्दिक बधाइयों एवं शुभकामनाएँ।