पंडरिया, कबीरधाम – लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्या. पंडरिया द्वारा गन्ना विक्रेता किसानों के खातों में 10.58 करोड़ रुपये का भुगतान आज बैंक को प्रेषित किया गया है।
कारखाने के प्रबंध संचालक उत्तर कुमार कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पेराई सत्र 2024-25 में किसानों से FRP ₹315.10 प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदी की गई थी। कुल देय राशि ₹47.31 करोड़ में से पूर्व में ₹28.16 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।
शेष ₹19.15 करोड़ में से ₹10.58 करोड़ का भुगतान माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर से शक्कर विक्रय की अनुमति प्राप्त होने के उपरांत किया गया है। यह राशि 6 जनवरी 2025 से 21 जनवरी 2025 तक गन्ना आपूर्ति करने वाले कुल 2687 किसानों के लिए है।
इस कार्य में क्षेत्रीय विधायक एवं कलेक्टर सह अध्यक्ष का विशेष सहयोग रहा है। शेष राशि का भुगतान भी शीघ्र किया जाएगा।