श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में चारों सदनों — संस्कार सदन, रीति सदन, परंपरा सदन एवं संस्कृति सदन — के मध्य “वन मिनट गेम प्रतियोगिता” का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में एकाग्रता, त्वरित निर्णय क्षमता, आत्मविश्वास तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना था।

विभिन्न एक मिनट के खेलों में छात्रों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। दर्शकों के उत्साहवर्धन से कार्यक्रम और अधिक मनोरंजक बन गया। सभी प्रतिभागियों ने श्रेष्ठ खेल भावना का परिचय दिया।
विभिन्न वर्गों के परिणाम
कक्षा 1 से 2
प्रथम स्थान — परंपरा सदन
विजेता : त्रिप्ति नवले, कक्षा 2 ‘C’
द्वितीय स्थान — रीति सदन
विजेता : आकृति, कक्षा 1 ‘C’
तृतीय स्थान — संस्कार सदन
विजेता : धैर्य चंद्रवंशी, कक्षा 2 ‘B’

कक्षा 3 से 5
प्रथम स्थान — संस्कृति सदन
विजेता : नमन बरेठ, कक्षा 4 ‘B’
द्वितीय स्थान — संस्कार सदन
विजेता : मो. साहिल मेमन, कक्षा 3 ‘E’
तृतीय स्थान — रीति सदन
विजेता : अथर्व गुप्ता, कक्षा 5

कक्षा 6 से 12
प्रथम स्थान — परंपरा सदन
विजेता : याशी परिहार, कक्षा 7 ‘C’
द्वितीय स्थान — रीति सदन
विजेता : दिया चंद्रा, कक्षा 12 ‘A’
🥉 तृतीय स्थान — संस्कार सदन
विजेता : अर्पिता मिश्रा, कक्षा 8 ‘A’

कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा।
विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ कीं।


