समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के दिशानिर्देशों एवं जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम के मार्गदर्शन में संचालित राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 18 नवंबर 2025 को श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रातः प्रार्थना सभा में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा स्टाफ के बीच नशा एवं नशीले पदार्थों से दूरी बनाने की शपथ दिलाई गई। बच्चों को यह भी बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और समाज दोनों के लिए गंभीर चुनौती बनता है।
श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा के छात्र प्रार्थना सभा में नशा मुक्ति की शपथ लेते हुए

विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी ही समाज की सबसे बड़ी शक्ति है, और यदि वही नशे से दूर रहकर जागरूकता फैलाएगी तो एक सुरक्षित, स्वस्थ और प्रगतिशील समाज का निर्माण संभव है।
शपथ ग्रहण के दौरान विद्यार्थियों ने नशे के हर रूप का विरोध करने, स्वयं नशामुक्त रहने तथा अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में नशा उन्मूलन के प्रति जिम्मेदारी और सामाजिक जागरूकता विकसित करना था।



