कवर्धा । श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में सह शैक्षिक गतिविधियों की श्रृंखला में शनिवार दिनांक 09 नवंबर 2024 बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट (व्यर्थ वस्तुओं से उपयोगी समान) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मकता को बखूबी प्रदर्शित किया। घर में पड़े अनावश्यक समान को उत्तम तरीके से उपयोग में लाते हुए वाॅल हैंगर, पेन होल्डर, पेंसिल स्टेंड, खिलौने, ढोलक, फोटो फ्रेम, फूल दान, गुलदस्ते एवं वर्किंग मोटर का इस्तेमाल करते हुए पंखा भी बनाया। इस प्रकार बच्चों ने उत्साह पूर्वक आकर्षक एवं उपयोगी कलाकृतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कक्षा 6वीं से 8वीं वर्ग में वेद सोनी कक्षा 8वीं ने प्रथम, अराध्या 6वीं ने द्वितीय, जागृति साहू 6वीं ने तृतीय स्थान तथा कक्षा 3रीं से 5वीं वर्ग में कक्षा 5वीं की अवनी झारिया, प्रिसीं ने प्रथम, जेसिका बृगेन्जा 5वीं व चर्चित साहू 4थीं ने द्वितीय एवं अरसी 4थीं, निधि भट्ट 3रीं व डिम्पल परिहार 5वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1लीं से 2रीं में विहान तिवारी 2रीं ने प्रथम, गिरीश चैहान 2रीं व निवान ठाकुर 1लीं ने द्वितीय एवं अदिश नाथ योगी 2रीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा निर्मित व्यर्थ वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करती है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।